पुरी: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पुरी में श्रीमंदिर का दौरा किए. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया. उन्होंने बैरिकेड के बाहर इंतजार कर रहे भक्तों का अभिवादन किया.

सिंहद्वार पहुंचने के बाद वरिष्ठ सेवक मधुसूदन सिंघारी ने उन्हें भगवान का खंडुआ दिया और मंदिर के अंदर ले गए. आशीर्वाद लेने के बाद उन्हें महाप्रसाद परोसा गया. इस अवसर पर बाबा बागेश्वर ने कहा, “मैं हमेशा भगवान जगन्नाथ के संदेश को फैलाने के लिए उत्सुक रहता हूं. मैं भगवान जगन्नाथ की भक्ति को फैलाने का हर अवसर लेता हूं.”

जानकारी के अनुसार, उन्होंने इससे पहले 2023 में श्रीमंदिर का दौरा किया था. धबलेश्वर के सेवक सितेश पति ने बाबा बागेश्वर को एक कांस्य (ब्रोंज) कुंडल भेंट किया. इसका वजन करीब 6.5 किलो था और इसकी कीमत 12,000 रुपये थी.