कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने बिहारी को फर्जी वोटर बताने वाले केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया है. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल बहुत ही घटिया राजनेता है. कोरोना काल में बिहार और पूर्वांचल के लोगों को अरविंद केजरीवाल ने आनंद विहार भेज दिया था. बिहारियों के लिए इन्होंने पहले भी दिल्ली में इलाज करने के लिए आपत्तिजनक बयान दिया था, जबकि दिल्ली को संवारने में पूर्वांचल और बिहार ने बहुत बड़ा योगदान दिया है.

‘रोहिंग्या मुस्लमान पर क्यों नहीं बोलते’

भाजपा सांसद ने कहा कि, मजदूर से लेकर डॉक्टर, प्रोफेसर कई ऐसे बिहारी हैं, जो दिल्ली को आगे बढ़ाने में सहयोग दिया है.
केजरीवाल रोहिंग्या मुसलमान के ऊपर क्यों नहीं यह बोलते हैं. वहीं, उन्होंने बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने को लेकर बिहार बंद करने को लेकर राजनीति बताई है. चुनाव आने वाला है कोई बिहार बंद कराएगा तो कोई धरना पर बैठ जाएगा.

तेजस्वी यादव पर बोला हमला

वहीं, तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा नीतीश कुमार के यात्रा पर सवाल उठाने पर कहा कि, तेजस्वी प्रसाद यादव क्या चाहते हैं ?
लालू यादव के समय का बिहार चले. बिहार में सिर्फ घोटाला और अपराध का राज्य था. जमीन दो नौकरी लो वाली नीति चलाने की सोच रखते हैं. क्या तेजस्वी फिर से बिहार को फिर से वैसा चलने की सोच रख रहे हैं. हम लोग उसे चलने नहीं देंगे.

ये भी पढ़ें- गिरिराज सिंह ने INDIA गठबंधन पर बोला अब तक का सबसे बड़ा हमला, कहा- इनमें से किसी में इतनी ताकत नहीं थी की वो…