Sonamarg Tunnel Video: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) की खूबसूरत वादियों और बर्फ से ढ़के पहाड़ों को निहारने के लिए पर्यटक अब 12 महीने जा सकेंगे। सोनमर्ग घाटी को जम्मू से जोड़ने वाली ‘सोनमर्ग टनल’ बनकर तैयार हो गई है। सोनमर्ग टनल को Z-Morh Tunnel के नाम से भी जाना जाता है। 2700 करोड़ रुपये से ‘जन्नत’ में बनकर तैयार हुए इस 12 किमी सोनमर्ग टनल का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 जनवरी को करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
सोनमर्ग टनल समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और श्रीनगर से सोनमर्ग होते हुए लेह तक हर मौसम में सुगम यातायात सुनिश्चित करेगी। यह मार्ग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले इलाकों को बाईपास करेगी।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को टनल उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि Z-Morh टनल का उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। ये टनल सोनमर्ग को पूरे साल पर्यटन के लिए खोल देगी और इसे एक बेहतरीन स्की डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की संभावना बढ़ेगी।
कश्मीर में हाई अलर्ट
पीएम मोदी के इस ऐतिहासिक दौरे के मद्देनजर कश्मीर में हाई अलर्ट है। मध्य कश्मीर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर अतिरिक्त चौकियां स्थापित की हैं और विशेष रूप से मध्य कश्मीर में निगरानी बढ़ा दी है, ताकि सुरक्षित और सुचारू कार्यक्रम सुनिश्चित किया जा सके। टनल के पूरे इलाके पर एसपीजी की निगरानी है जबकि जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान सेंट्रल कश्मीर के गंदेरबल से लेकर सोनमर्ग तक पूरे इलाके पर नजर रख रहे हैं। सोनमर्ग को 11 जनवरी से 13 जनवरी शाम तक नाकेबंदी के तौर पर बंद कर दिया गया है। वीआईपी मूवमेंट और पुलिस कर्मियों के अलावा किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं है।
टनल की खासियत के बारे में जानते हैंः-
टनल की लंबाई और संरचना
टनल की कुल लंबाई 12 किलोमीटर है, जिसमें मुख्य टनल के साथ-साथ एक इमरजेंसी एग्रेस टनल और एप्रोच रोड्स शामिल हैं। ये टनल आधुनिकतम तकनीकों से बनाई गई है, जो इसे उच्च स्तर की सुरक्षा और स्थायित्व प्रदान करती है। यह टनल राष्ट्रीय राजमार्ग-1 (NH-1) पर स्थित है, जो जम्मू और कश्मीर को लद्दाख से कनेक्ट करती है, यह टनल सैन्य और रक्षा रसद के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण होगी।
ये टनल श्रीनगर से कारगिल और लेह की यात्रा का समय और दूरी कम करेगी. 49 किलोमीटर की मौजूदा दूरी को घटाकर 43 किलोमीटर कर दिया जाएगा। साथ ही वाहन गति 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी।
सोनमर्ग टनल समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और श्रीनगर से सोनमर्ग होते हुए लेह तक हर मौसम में सुगम यातायात सुनिश्चित करेगी, यह मार्ग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले इलाकों को बाईपास करेगी। यह टनल सोनमर्ग को पूरे साल कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे भारी बर्फबारी और भूस्खलन के दौरान भी आवागमन संभव हो सकेगा। इससे सोनमर्ग का पर्यटन सर्दियों में भी जारी रहेगा। इससे एडवेंचर स्पोर्ट्स और स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा।
आधुनिक तकनीक और सुरक्षा
टनल में बेहतरीन वेंटिलेशन सिस्टम, अग्नि सुरक्षा प्रणाली और इमरजेंसी एग्रेस रूट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह टनल प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन और हिमस्खलन से बचाव के लिए डिज़ाइन की गई है।
अरविंद केजरीवाल पर भड़के अमित शाह, जमकर सुना दी खरी-खोटी, बोले- वे कौन होते हैं…?
पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारीः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया दी. प्रधानमंत्री ने जवाब में लिखा कि सोनमर्ग (जम्मू-कश्मीर) की अपनी यात्रा और टनल के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। आपने सही कहा कि यह पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी होगा। मुझे हवाई तस्वीरें और वीडियो भी बहुत पसंद आए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक