रमेश सिन्हा. पिथौरा. महासमुन्द जिले के बावन केरा में हजरत मो. जाकिर शाह कादरी रहमतुल्लाह का 61वें उर्स पाक में हजारों के संख्या में महासमुन्द, रायपुर, सराईपाली, बसना, पिथौरा से जायरिन पैदल चलकर बाबा को चादर पोशी करने पहुंच रहे हैं.
बता दें कि महासमुन्द जिले के छोटे से गांव बावन केरा में बाबा के मजार में हजारों लोग दुआ फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं. उर्स पाक के लिए बाबा के मजार को अत्याधुनिक लाइट से सजाया गया है. हर साल मनाए जाने वाले उर्स पाक में छत्तीसगढ़ के सभी धर्मों के लोग कोने-कोने से पहुंचते हैं. इस दौरान गांव में जश्न का महौल रहता है, मेला लगता है. गांव में सभी धर्म के लोग बाबा के मजार पहुंचकर दुआ फरियाद करते हैं. इस दौरान होने वाले लंगर में हजारों-लाखों लोग शामिल होते हैं.
रविवार के शुरू हुए उर्स पाक में सोमवार को बाबा के मजार मे लाखों लोग चादर चढ़ाकर अमन शान्ति व खुशहाली की प्रार्थना के साथ चादर पोशी होगी. रात को तराना मटका पार्टी, दुर्ग अपना कलाम पेश करेगी. मजार शरीफ तक गांव के प्रमुख चौराहे होते हुए फूलों से सुसज्जित मखमली चादर बाबा के चौखट तक पहुंचेगी. उर्स पाक के खास मौके पर भदोली उत्तरप्रदेश से हजरत अल्लामा मुफ्ती अल्लाज मो फैसल हुसैन अशरफी, दिलदार अहमद अशरफी रायपुरी व्याख्यान देंगे.
रात में देश के ख्यातिनाम कव्वाल सरफराज चिश्ती उत्तर प्रदेश मुरादाबाद की आकर्षक क़व्वाली की प्रस्तुति होगी. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का कड़े इंतेज़ाम किया गया है. अलग-अलग जगहों मे पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.