प्रयागराज. दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है. ये डायलॉग KGF मूवी में रॉकी भाई ने दिया था. ये डायलॉग नदी में गिरी 8 साल की बच्ची की मां पर बिल्कुल ठीक बैठता है. जहां 8 साल की लड़की नदी में गिर गई, जिसे बचाने के चक्कर में उसका भाई भी नदी में जा गिरा. अपने दोनों बच्चों को नदी में गिरता देख मां ने बचाने के तत्काल नदी में छलांग लगा दी. हालांकि, राहत दल ने तीनों को सकुशल बाहर निकाल लिया.

इसे भी पढ़ें- ‘योगी जी गलती हो गई माफ कर दीजिए’, महाकुंभ को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वाले की निकली हेकड़ी, रोते हुए कही ये बात…

बता दें कि पूरी घटना गंगा में बने पीपा पुल की है. जहां एक परिवार दिल्ली से आया था. सभी पुल से गुजर रहे थे. इसी दौरान 8 साल की अवनि सेल्फी लेने के लिए पुल के किनारे में गई और नदी में गिर गई. वहीं बहन को बचाने दौड़ा 12 साल का आयुष्यमान भी नदी में जा गिरा. अपने दोनों बच्चों को डूबता देख मां शालिनी तत्काल नदी में कूद गईं और दोनों बच्चों को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें- पतंग की डोर ने काटी ‘जिंदगी की डोर’: सिपाही की गर्दन में फंसा चाइनीज मांझा, गर्दन से बहा खून का फव्वारा, खौफनाक मंजर देख सहम उठे लोग

हालांकि, बहाव तेज होने की वजह से तीनों कुछ दूर बह गए. गनीमत रही कि कुछ दूर पर लगे पीपा पुल की रस्सी को तीनों ने पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल राहत दल 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह राणा, आरक्षी आकिल अंसारी और आरक्षी कृष्ण कुमार ने नदी में छलांग लगा दी. इसके बाद किनारे पर मौजूद अन्य सिपाहियों की मदद से तीनों को रस्सी के सहारे नदी से सकुशल बाहर निकाला गया.

देखें वीडियो-