कनाडा में 20 साल के पंजाबी नौजवान की सड़क हादसे में मौत हो गई है. सड़क हादसे में हुईं इस मौत से परिवार के लोगों में दुख की लहर है. मृतक की पहचान हर्षप्रीत सिंह के रूप में हुई है जो नवांशहर के मजारा नौ आबाद का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार हर्षप्रीत 2 साल पहले ही स्टडी वीज़ा पर कनाडा गया था. पढ़ाई करते हुए वह आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन समय को कुछ और ही मंजूर था. जब न घर के चिराग की मौत का कारण पता चला तो परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
बताया जा रहा है कि हर्षप्रीत टोरंटो से स्ट्रीथ रॉय शहर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने उसके परिवार को घटना की जानकारी दी है. परिवार के सदस्यों ने सरकार से उसके पार्थिव शरीर को देश वापिस लाने की मांग की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें