Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस को लेकर पंजाब पुलिस सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है. पंजाब हर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. किसी भी तरह की चूक ना हो इसकी कोशिश की जा रही है. वही सीमा से लगे हुए गांव और शहरों पर अतिरिक्त बल तैनात हैं.
चंडीगढ़ समेत पठानकोट में भी पुलिस एक्टिव नजर आ रही है. दोनों रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को बढ़ाया गया है. शहर में आने वाले वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है. जम्मूतवी से आने वाली ट्रेनों को विशेष तौर से चेक किया जा रहा है जिससे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति शहर में एंट्री न ले.
चेकपोस्ट में भी सतर्क (Republic Day 2025)
चेकपोस्ट में भी कोई चूक न हो इसके लिए निर्देश दिए गए हैं. हाइवे पर आने जाने वाले हर वाहनों की चेकिंग की जा रही है कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर उसे तुरत पूछताछ की जा रही है. वही शहर के अंदर पहले से अपराधी प्रकरणों में शामिल होने वाले बदमाशों पर भी नजर रखी जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें