कौशांबी. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई. हादसे में भाजपा के युवा मोर्चा के जिला मंत्री और उनके सहयोगी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट कर दुख जताया है.

इसे भी पढ़ें- ‘दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है’: गंगा नदी में गिरी 8 की साल बच्ची और उसका भाई, बेटी-बेटा को बचाने मां ने भी लगा दी छलांग, फिर जो हुआ… देखें VIDEO

बता दें कि घटना कोखराज थाना के पूरा गांव के पास की बताई जा रही है. जहां कार सवार बीजेपी के युवा मोर्चा जिला मंत्री अपने साथी धीरज कुशवाहा और संजय कुमार हादसे का शिकार हो गए. तीनों कार में सवार होकर वाराणसी से लौट रहे थे. तभी झपकी आ गई और कार पेड़ से जा टकराई. घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

इसे भी पढ़ें- ‘योगी जी गलती हो गई माफ कर दीजिए’, महाकुंभ को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वाले की निकली हेकड़ी, रोते हुए कही ये बात…

घटना में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला मंत्री मनीष मौर्य और धीरज कुशवाहा की मौत हो गई. वहीं संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जारी है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच की जा रही है.