Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद में आज रविवार (12 जनवरी) को पीट-पीटकर एक बस कंडक्टर की हत्या कर दी गई. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के कुसहा गांव की है. जहां एनएच 19 पर एक निजी बस जो नबीनगर से धनबाद जाती है, जिसे रोकने को लेकर कुसहा गांव के आकाश कुमार और बस कंडक्टर के बीच विवाद बढ़ गया. विवाद के बाद आकाश कुमार ने अपने गांव के लोगों के साथ मिलकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. मृतक कंडक्टर की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के सढ़ैल गांव निवासी मंजय सिंह के रूप में की गई है.
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन
घटना के बाद सढ़ैल गांव के ग्रामीणों ने अपने गांव के सामने हत्यारों की गिरफ्तारी एवं कड़ी सजा की मांग करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम कर दिया और टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया. जाम को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से चार घंटे तक जाम रहा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची लेकिन उन्हें भी आक्रोश का सामना करना पड़ा.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार मंजय सिंह औरंगाबाद से धनबाद जाने वाली एक बस में कंडक्टर का काम करते थे. बताया जाता है कि शुक्रवार को जब वह बस लेकर चले थे तो कुसहा गांव के समीप कुछ बच्चों ने बस को रुकवाया, परंतु मंजय सिंह ने बस को नहीं रोका. इसी बात को लेकर नाराज ग्रामीणों ने आज रविवार की सुबह जब बस औरंगाबाद से धनबाद के लिए चली तो गांव के तकरीबन दस से पंद्रह की संख्या में ग्रामीणों ने बस को रुकवाया और कंडक्टर को उतार दिया. इसके बाद जमकर पिटाई कर दी, जिससे कंडक्टर की मौत हो गई.
जब तक इनके गांव सढ़ैल के लोग पहुंचते तब तक पिटाई करने वाले सभी लोग फरार हो गए. ग्रामीणों ने कंडक्टर को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर इस संबंध में एसडीपीओ सदर 2 अमित कुमार ने बताया कि, पिटाई के दौरान एक बस कंडक्टर की मौत हो गई है और ग्रामीणों के जरिए सड़क जाम किया गया है, जिन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है.
मौत से लिया जाएगा मौत का बदला
कंडक्टर की मौत से परिजन और गांव वालों में काफी रोष है. उनका कहना था कि आकाश कुमार अपराधी किस्म का आदमी है, जिसने लोगों में दहशत पैदा करने के लिए इस तरह का काम किया है. लेकिन मंजय की मौत को जाया नहीं जाने दिया जाएगा. मौत का बदला मौत से लिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें