अनूप दुबे, कटनी. भारतीय संस्कृति को विश्व के कोने-कोने में पहुंचाने वाले दो महान पुरुष स्वामी विवेकानंद और महर्षि महेश योगी का आज ही के दिन जन्म हुआ था. भारतीय संस्कृति और भावातीत ध्यान की अलख जगाने में महर्षि महेश योगी का विशेष योगदान रहा. उनके 108वीं जयंती पर ज्ञान युग दिवस के रूप में ग्राम करौंदी में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कई विदेशी शामिल हुए.

कार्यक्रम में 22 सौ वेदपाठी ब्राह्मणों के द्वारा गुरु पूजन और रुद्राष्टाध्याई के वेद मंत्रों का एक स्वर-एक लय में वाचन कर सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया. विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि भारत देश के लिए आज का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि आज के ही दिन स्वामी विवेकानंद और महर्षि महेश योगी ने जन्म लेकर भारतीय संस्कृति को विश्व में पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- चालान के डर से पैदल चल रहे युवक ने लगाया हेलमेट, VIDEO वायरल, पन्ना में चालान कटने के बाद मामले ने पकड़ा तूल

विधायक ने कहा कि महर्षि महेश योगी ने भारतीय संस्कृति के भावातीत ध्यान की अलख पूरे विश्व में जगाई है, जिसे अपनाकर आज भी विदेश के लोग संस्थान आते हैं और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होते हैं. महर्षि आश्रम में प्रतिदिन 1331 वेद पार्टी ब्राह्मण अति रुद्र अभिषेक 12 वर्षों से लगातार कर किया जा रहा है. यही वजह है कि इस छोटे से गांव में विदेशी नागरिक आते हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m