भुवनेश्वर: महाकुंभ मेले में भाग लेने के लिए ओडिशा से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और परेशानीमुक्त (Hassle-Free) बनाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने राज्य के विभिन्न जिलों से होकर गुजरने वाली सात विशेष ट्रेनें (Special Trains) चलाने का निर्णय लिया है. (ओडिशा से महाकुंभ के लिए ट्रेन)

ये कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें या तो ओडिशा से शुरू होंगी या राज्य के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेंगी.

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें और उनके मार्ग:

  • भुवनेश्वर-टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल
  • जिले: खोरधा, कटक, जाजपुर, केन्दुझर.

पुरी-टुंडला-पुरी कुंभ मेला स्पेशल

  • जिले: पुरी, खोरधा, कटक, जाजपुर, बालासोर.

तितिलागढ़-टुंडला-तितिलागढ़ कुंभ मेला स्पेशल

  • जिले: बलांगीर, बरगढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़.

विशाखापट्टनम – दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) – विशाखापट्टनम कुंभ मेला स्पेशल

  • जिले: रायगड़ा, बलांगीर, नुआपाड़ा.

विशाखापट्टनम-गोरखपुर-विशाखापट्टनम कुंभ मेला स्पेशल

  • जिले: गंजाम, खोरधा, कटक, ढेंकनाल, अंगुल, संबलपुर, झारसुगुड़ा.

तिरुपति-बनारस-तिरुपति कुंभ मेला स्पेशल

  • जिले: रायगड़ा, बलांगीर, बरगढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला (सुंदरगढ़).

एनएस (नारायण स्वामी रोड)-बनारस-एनएस कुंभ मेला स्पेशल

  • जिले: रायगड़ा, बलांगीर, बरगढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला (सुंदरगढ़).