लुधियाना में हरियाणा के एक युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. यह युवक अपने दोस्तों के साथ लोहड़ी मनाने के लिए लुधियाना आया था. शनिवार को वह पहले धूरी गया था, जहां उसने अपने दोस्त के रिश्तेदार के घर रुकने की योजना बनाई.
स्टेशन पर बिगड़ी तबीयत
रविवार दोपहर करीब 1 बजे, जब ट्रेन लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो युवक करीब 100 मीटर चला था कि उसकी छाती में तेज दर्द होने लगा. तुरंत उसे एक निजी क्लीनिक ले जाया गया और बाद में सिविल अस्पताल, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान चिराग के रूप में हुई, जो हरियाणा के हिसार जिले के हांसी का रहने वाला था. फिलहाल, शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. चिराग के परिजनों के पहुंचने के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा.
दोस्तों के साथ मनानी थी लोहड़ी
मृतक चिराग के दोस्त गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह धूरी का रहने वाला है. चिराग, गुरप्रीत की मासी के बेटों के साथ हांसी से धूरी आया था. वह खासतौर पर लोहड़ी मनाने के लिए लुधियाना आया था और इसी कारण शनिवार रात वहीं रुका. रविवार सुबह वह अपने सभी दोस्तों के साथ लुधियाना पहुंचा.
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
जैसे ही चिराग ट्रेन से उतरकर कुछ दूरी चला, उसने सीने में दर्द की शिकायत की. उसे तुरंत दवा दी गई, लेकिन दर्द बढ़ता गया. अचानक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. सिविल अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पहले भी आया था दिल का दौरा
चिराग ने सीने में दर्द होने पर अपने दोस्तों को बताया था कि इससे पहले भी उसे दो बार दिल का दौरा पड़ चुका है. यह तीसरा मौका था जब उसे दिल का दौरा पड़ा. चिराग के दोस्त मोहित ने मीडिया को बताया कि वह हिसार से चिराग के साथ आया था. चिराग अपने इलाके में सभी से कहता था कि वह लुधियाना में लोहड़ी मनाना चाहता है. लेकिन इस बार उसका यह सपना अधूरा रह गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें