रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात पर ट्वीट कर करारा तंज कसा था. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के 60 महीने और प्रदेश सरकार के 60 दिन की तुलना की थी. इस पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने ट्वीट कर जवाबी हमला बोला है. भाजपा ने कहा कि सरकार ने 60 दिन में सिर्फ ‘मन’ माने काम किए. बदला लेने सिर्फ एसआईटी पर एसआईटी बनाई. सीबीआई को बैन किया. स्मार्ट कार्ड बंद, चरणपादुका बंद व पंचायतों के अधिकार कम कर दिए. किसान सम्मान निधि से किसानों को वंचित किया.

मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट कर ये कहा था –

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लेकर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने पीएम मोदी के मन की बात पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि अब मन की बात नहीं, होगी…काम की बात. मुख्यमंत्री ने इसके पीछे अपने दो महीने के कार्यकाल तर्क के देते हुए कहा कि उनके 60 महीने सिर्फ नाम के, हमारे 60 दिन हैं काम के.

भूपेश बघेल ने मोदी को यह बताने और दिखाने की कोशिश की है कि जो आपने 60 महीने में नहीं किया वो कांग्रेस पार्टी वाली राज्य सरकार महज 60 दिन में कर दिखाया है. ट्वीट के साथ भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले के एक ग्राम पंचायत में सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना नरवा-गरवा,घुरवा-बारी पर शुरु हुए काम की तस्वीर भी साझा किया है.