Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेज़बानी में 19 फरवरी के बीच आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनज़र सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनने जा रही अफगानिस्तान की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अफगान टीम ने अपने स्क्वाड में कुल 15 खिलाड़ियों को शामिल किया है, जबकि 3 खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर रखा गया है। कौन हैं वो खिलाड़ी, आइये विस्तार से जानते हैं।

बता दें कि साल 2023 में भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर करके सबको चौंकाने वाली टीम 2024 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हुई थी। अफगानिस्तान पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को पटखनी देकर यहां तक पहुंची थी। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भी उससे ऐसे ही प्रदर्शन की आशा है क्योंकि वह इस टूर्नामेंट के लिए पहली बार क्वालीफाई करने में सफल हुई है।

अफगानिस्तान का स्क्वाड

क्रमांकखिलाड़ीभूमिका
1हश्मतउल्लाह शाहीदी (कप्तान)बल्लेबाज
2इब्राहिम जादरानबल्लेबाज
3रहमानुल्लाह गुरबाजविकेटकीपर/बल्लेबाज
4सेदिकुल्लाह अटल
5रहमत शाहऑलराउंडर
6इकराम अलीखिलविकेटकीपर/बल्लेबाज
7गुलबदीन नायबऑलराउंडर
8अजमतुल्ला उमरजईऑलराउंडर
9मोहम्मद नबीऑलराउंडर
10राशिद खानऑलराउंडर
11अल्लाह गजनफरस्पिनर
12नूर अहमदस्पिनर
13फजलहक फारूकीतेज गेंदबाज
14फरीद मलिकतेज गेंदबाज
15नावीद जादरानतेज गेंदबाज

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में अफगान टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहीदी के हाथों में होगी। 15 खिलाड़ियों की टीम में वनडे से संन्यास का ऐलान कर चुके मोहम्मद नबी को भी स्क्वाड में मौका मिला है। टीम में राशिद खान, गुलबदीन नायब जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं दार्विश रसूली, नांगयाल खरोटी और बिलास सामी टीम के साथ बतौर रिज़र्व प्लेयर रहेंगे।

अफगानिस्तान को ग्रुप बी में मिला स्थान

गौरतलब है कि पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ जगह मिली है। अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 फरवरी को कराची में करेगी। इसके बाद लाहौर में ही अफगानिस्तान की 26 फरवरी को इंग्लैंड के साथ भिड़ंत होगी। अफगानिस्तान अपना आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 फरवरी को लाहौर में खेलेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H