कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने एक मसाज सेंटर पर छापेमार कार्रवाई की है। इस दौरान 6 युवतियां समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं मौके से आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। हिरासत में ली गईं युवतियां बंगाल, दिल्ली, मथुरा, आगरा और ग्वालियर की रहने वाली है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ में जुटी है।

यह पूरा मामला यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के पटेल नगर का है। जानकारी के मुताबिक, ‘द हीलिंग हैंड मसाज थेरेपी’ के नाम से चलाए जा रहे मसाज सेंटर में सैक्स रैकेट की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान 6 युवतियां और 4 युवकों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए युवक में दो कस्टमर, एक मसाज सेंटर का संचालक और एक मैनेजर शामिल है।

ये भी पढ़ें: स्पा सेंटर में सेक्स रैकेटः कर्मचारियों की जानकारी छिपाने वाले 9 संचालकों पर FIR, 3 पुलिसकर्मी पहले ही सस्पेंड

वहीं हिरासत में ली गईं युवतियां बंगाल, दिल्ली, मथुरा, आगरा और ग्वालियर की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस को दबिश के दौरान मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया कि मसाज सेंटर में ग्राहकों से कैश और ऑनलाइन डिलिंग की जाती थी। ग्राहक से एक हजार से पांच हजार रुपए लिए जाते थे। पुलिस ने वूमन ट्रैफिकिंग की आशंका जताई है। फिलहाल यूनिवर्सिटी थाना पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: भोपाल स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का मामला: एक और आरक्षक निलंबित, सांठगांठ के आरोप में अब तक 3 सस्पेंड, अन्य पुलिसकर्मियों की जांच जारी…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m