लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) जल्द ही दिल्ली चुनाव में प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे. सोमवार को राहुल गांधी सीलमपुर में दिल्ली चुनाव को लेकर एक रैली को संबोधित करेंगे. शेड्यूल फाइनल हो गया है. शनिवार को पार्टी ने अपनी जनसभा की पूरी जानकारी दी. इससे पहले, दिल्ली में कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पार्टी और कैंडिडेट्स के नाम घोषित करेंगे.

‘अरविंद केजरीवाल झूठ बोलना बंद करें, नहीं तो कार्रवाई करेंगे….’, दिल्ली LG ने दी सख्त चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली में राहुल गांधी की पहली रैली

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गांधी देश की जनता की आवाज बनकर उभरे हैं. उन्होंने कहा कि गांधी हर मुद्दे पर पहुंचते हैं और लोगों की आवाज उठाते हैं. इसी दौरान, उन्होंने राहुल गांधी की पहली चुनावी जनसभा की जानकारी दी.

Steve Jobs की पत्नी लॉरेन पावेल हो गईं ‘कमला’, संतों ने दिया नया नाम, जानें कौन सा मिला गोत्र – Lauren Powell became Kamala

कांग्रेस ने बताया राहुल गांधी का प्लान

काजी निजामुद्दीन ने कहा कि सोमवार को शाम 5:30 बजे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ नाम से एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें बहुत से लोग और कांग्रेस पार्टी के नेता भाग लेंगे.

5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग

5 फरवरी को 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में राहुल गांधी की पहली रैली होगी और 8 फरवरी को मतगणना होगी.