कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार सरकार पर लगातार हमलावर है. अपनी कार्यकर्ता दर्शन के दौरान वह एक तरफ जहां कई योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बिहार सरकार पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इन दिनों वह खास तौर पर DK टैक्स का जिक्र करते हुए नीतीश सरकार पर हमलावर हैं, जिसपर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है.

DK टैक्स पर उपेंद्र कुशवाहा का बयान

उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी के DK टैक्स वाले आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, तेजस्वी यादव बिहार में डीके टैक्स की बात कर रहे हैं, तो उनको बोलने दीजिए, तेजस्वी अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए इस तरह की बात करते हैं. उनके भ्रष्टाचार की चर्चा कम हो इसलिए दूसरे पर आरोप लगा देते हैं.

‘अपने पिता को घर से निकाल दें तेजस्वी’

तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहे जाने पर कि नीतीश कुमार थक चुके हैं, उनसे सरकार नहीं चल रही हैं, रिटायर अधिकारी सरकार चला रहे हैं. इसपर कुशवाहा ने कहा कि, पहले तेजस्वी अपने पिता को घर से निकाल दें. अगर इस तरह की राय उनकी है तो…नीतीश कुमार बिहार के लिए 24 घंटा काम करते हैं. अभी यात्रा भी कर रहे हैं, हर तरह से बिहार के लिए काम कर रहे हैं. उनके बातों का कोई अर्थ नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘राजद कार्यकर्ताओं को किया जा रहा गिरफ्तार’, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप, ‘DK’ को बताया सुपर सीएम