राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज यानी 13 जनवरी को बीजेपी और कांग्रेस नेताओं को फिल्म दिखाएंगे। ‘जंगल सत्याग्रह’ मूवी का विधानसभा के मानसरोवर सभागार में प्रीमियर शो होगा। इसके किए दिग्गी ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के विधायकों, सांसदों मंत्रियों समेत पूर्व विधायकों को निमंत्रण भी भेजा है।

MP BJP जिला अध्यक्षों को सीएम ने दी शुभकामनाएंः डॉ मोहन ने X पर लिखा- संगठन की सुदृढ़ता व लोक कल्याण के लिए आपके संकल्प सदैव सिद्ध हों

दरअसल, बैतूल के आदिवासी नायकों ने सन 1930 में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जल, जंगल और जमीन के लिए संघर्ष किया था। इसी पर आधारित फिल्म ‘जंगल सत्याग्रह’ के प्रीमियर शो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दिखाएंगे। इसके लिए विधानसभा के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया है। कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम उमा भारती सहित तमाम भाजपा नेता और विधायक शामिल होंगे।

Spa Center की आड़ में सेक्स रैकेट: ‘द हीलिंग हैंड मसाज थेरेपी’ में छापेमारी, 6 युवतियां समेत 10 गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान बरामद

विद्रोह पर आधारित है फिल्म

फिल्म फिल्म ‘जंगल सत्याग्रह’ मध्य प्रदेश के बैतूल के आदिवासियों के विद्रोह पर आधारित है। बैतूल के आदिवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ 1930 में विद्रोह का बिगुल फूंका था। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जल, जंगल और जमीन के लिए किए गए संघर्ष को इस फिल्म में दिखाया गया है। ‘जंगल सत्याग्रह’ का निर्माण बैतूल के स्थानीय कलाकारों ने किया है। इस मूवी का प्रीमियर शो 13 जनवरी को विधानसभा के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m