एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को आखिरकार 10 साल बाद इंजीनियरिंग की डिग्री मिल गई है. ये खुशखबरी खुद एक्टर ने अपने फैंस के साथ शेयर की है. बॉलीवुड के चार्मिंग स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) मुंबई में अपने डी.वाई. पाटिल विश्वविद्यालय पहुंचकर सभी से मुलाकात किया है. कॉलेज के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए एक्टर ने विश्वविद्यालय का भी दौरा किया, जहां उन्होंने कहा कि उन्हें दस साल बाद इंजीनियरिंग की डिग्री मिली है.
कार्तिक आर्यन ने हासिल की इंजीनियरिंग में डिग्री
बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अपने कॉलेज के कुछ खास पल बिताते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उन्हें छात्रों के साथ नृत्य करते और अपने कई फैंस से मिलते देखा गया है. डी.वाई. पाटिल विश्वविद्यालय पहुंचे ही उनका भव्य स्वागत किया गया, यहां छात्रों और शिक्षकों ने उनके लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया था. सभागार में विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि आज उनके शिक्षक उनके सामने बैठे हैं. फिर उन्होंने उनसे हाथ मिलाया और बात किया.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
इसके बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को उनके नाम के साथ कॉलेज एक जर्सी दी गई. जैकेट पहनकर वह कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रवेश करते नजर आए और उन्होंने छात्रों के साथ डांस भी किया. वह ‘भूल भुलैया 3’ के टाइटल ट्रैक की धुन पर डांस करते नजर आए हैं. वीडियो में कार्तिक आर्यन कहते हैं, ‘मैं यहां आकर बहुत खुश हूं.’
Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
भावुक हुए कार्तिक आर्यन
इस वीडियो को कैप्शन देते हुए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने लिखा, ‘मेरे दीक्षांत समारोह के लिए बैकबेंच पर बैठने से लेकर मंच पर खड़े होने तक, यह एक अद्भुत यात्रा रही है. डीवाई. पाटिल यूनिवर्सिटी, आपने मुझे यादें, सपने और अब आखिरकार मेरी डिग्री दी. धन्यवाद, विजय पाटिल सर, मेरे सबसे अच्छे शिक्षक… ऐसा लगता है जैसे मैं घर आ गया हूँ!’ अपने लिए इतना प्यार देखकर कार्तिक आर्यन वीडियो में काफी इमोशनल नजर आए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक