न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है। इसी बीच कोतमा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। बदमाश ने एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हैं।

दिल्ली में राष्ट्रीय युवा दिवस में MP को मिली सराहना: सतना की डॉ स्वप्ना वर्मा से प्रधानमंत्री मोदी ने किया संवाद

मामला कोतमा थाना क्षेत्र के वार्ड नं 8 का है। जहां बदमाश शत्रुघ्न वर्मा ने रमेश साहू पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया। इस हमले में रमेश को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद घायल रमेश को गंभीर हालत में कोतमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

MP के इस जिले में 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी: सर्दी के चलते लिया फैसला, आदेश जारी…

शहडोल मेडिकल कॉलेज में रमेश की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। हमले की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतमा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m