सोनमर्ग में Z-Morh टनल का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत और फायदे
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में बने जेड-मोड़ सुरंग (Z-morh tunnel) का उद्घाटन हो चुका है
जिसका उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किया
इस सुरंग के बन जाने से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा
श्रीनगर से कारगिल/लेह जाने में समय कम लगेगा
जेड-मोड़ सुरंग की लंबाई 6.5 किलोमीटर है
दो लेन वाले इस सुरंग को जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बनाया गया है
इसका नाम सड़क के Z-आकार वाले खंड के नाम पर रखा गया है
टनल बनने से लद्दाख जाने और अमरनाथ यात्रा करने में मदद मिलेगी
- यह टनल क्षेत्र के पर्यटन और व्यापार में तेजी लाने में सहायक होगी.
जेड-मोड़ सुरंग परियोजना की लागत 2,680 करोड़ रुपए है