महाकुंभ में पहुंचे अजब-गजब बाबा: कोई पहनता है 30 किलो की माला,  किसी ने नहीं किया स्नान

इस बार भी कुंभ मेले में कई अदभुत साधु संत देखने को मिल रहे हैं

जो अपनी  अनोखी पहचान की वजह से आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

एंबेसडर बाबा 1972 मॉडल की कार से महाकुंभ के लिए पहुंचे हैं.

एंबेसडर वाले बाबा

रुद्राक्ष बाबा कुल 108 मालाएं पहनते हैं. इन मालाओं में 11 हजार रुद्राक्ष हैं, जिनका भार 30 किलो से भी ज्यादा है.

रुद्राक्ष वाले बाबा

जिन्होंने पिछले पांच सालों से अपना दांया हाथ उठा रखा है.

दिगंबर नागा बाबा

खडेश्वर नागा बाबा 12 सालों से लगातार खड़े रहने की तपस्या की है

खडेश्वर नागा बाबा

छोटू बाबा ने पिछले 32 सालों से स्नान त्याग रखा है.

छोटू बाबा

इनके पास 20 किलो की चाबी रहती है.

चाबी वाले बाबा

Mahakumbh 2025 : विदेशी महिलाओं ने लगाई आस्था की डुबकी, कहा- इंडिया इज ग्रेट कंट्री.