अनमोल मिश्रा, सतना। महाकुंभ के चलते अलर्ट मोड़ में रहने का दावा करने वाली सतना GRP और RPF पोस्ट से महज चंद कदमों की दूरी पर ही हत्या हो गई। GRP और RPF के जवानों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी देने पर 9 बजे मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है।

4 संतान पैदा करने वालों को मिलेगा एक लाख का इनामः परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने की

दरअसल सतना रेलवे स्टेशन परिसर में ही युवक की पत्थरों से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक अर्धनग्न हालत में था। जिस जगह पर हत्या की वारदात हुई है वहां पर शाम से नशेड़ियों और असमाजिक तत्वों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। मृतक नई बस्ती का निवासी बताया जा रहा है। GRP आरोपियों की तलाश में जुटी है। हत्या की सूचना FSL की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी राजेश राज, जीआरपी थाना प्रभारी सतना ने दी।

फिल्म देखने विधानसभा पहुंचे दिग्विजयः बोले- जंगल सत्याग्रह आदिवासियों के संघर्ष की कहानी, मुझे न पंडित,

दिव्यांग सर्टिफिकेट में गड़बड़ी के बाद सरकार का फैसलाः अब कैपेबल ऑफिसर की सिफारिश ही होगी मान्य

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m