भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस पार्टी को अंबेडकर विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी राहुल गांधी और खड़गे को बाबा साहेब अंबेडकर और बापू (महात्मा गांधी) से ऊपर समझते है। पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एमपी कांग्रेस भवन की तस्वीर पोस्ट करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस भवन में लगी तस्वीरों की वजह से जीतू पटवारी एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं।  

READ MORE: धार्मिक नगरों में शराबबंदी पर PCC चीफ ने साधा निशानाः जीतू पटवारी बोले- सबसे पहले उज्जैन में करते, नर्मदा किनारे के गांवों में बिक रही शराब

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जिस अंबेडकर जी को कांग्रेस ने जीते जी दो चुनाव हराए, इस्तीफा कराया, अपना इस्तीफा तक उन्हें संसद में पढ़ने तक नहीं दिया। अंबेडकर जी का अंतिम संस्कार तक दिल्ली में नहीं होने दिया। उन्हें वर्षों तक भारत रत्न से वंचित करने वाली कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर उनका अपमान किया है। पूनावाला ने कहा कि मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बाबा साहेब अंबेडकर जी की तस्वीर का साइन करते हुए कैसे माखौल उड़ाया था, अब एक और कृत्य सामने आया है। एमपी कांग्रेस भवन में अंबेडकर और बापू की तस्वीर नीचे और राहुल गांधी की तस्वीर उनके ऊपर दिखाई दे रही है। 

READ MORE: MP में नाम बदलने पर सियासत: उज्जैन के बाद शाजापुर के 11 गावों का बदला नाम, कांग्रेस ने राजनीति का लगाया आरोप, BJP ने किया पलटवार

पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी इन महापुरुषों से ज्यादा अहमियत रखते हैं, यही कांग्रेस पार्टी की सोच है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंबेडकर विरोधी है, इसका परिणाम इन तस्वीरों से मिलता है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जब राहुल गांधी के घर पर भी एक कार्यक्रम रखा गया था तो अंबेडकर जी की तस्वीर को जमीन पर पैरों तले रखा गया था।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m