शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल जीआरपी पुलिस ने यात्रियों का सामान चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गैंग आउटर में खड़ी ट्रेनों में चोरी करता था। यात्रियों की नींद का फायदा उठाकर सामान पार कर भाग जाते थे। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी के पास से पांच लाख का मशरुका बरामद किया गया है।

भोपाल की जीआरपी पुलिस ने रेल यात्रियों का सामान चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि सुबह 4 से 6 बजे के बीच जब ट्रेनें आउटर पर खड़ी रहती थी, उस वक्त चोर AC कोच को निशाना बनाते थे। यात्रियों की नींद का फायदा उठाकर ट्रेन पर चढ़ते थे और फिर ट्रॉली बैग लेकर गायब हो जाते थे। इन वारदातों के पीछे एक गैंग का हाथ है।

ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा: आग में जलकर 12 कुत्ते की मौत, डॉग लवर का आरोप आग लगी नहीं लगाई गई

जीआरपी पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ट्रेनों में चोरी किए गए 8 मोबाइल, 6 लैपटॉप, 4 ट्रॉली बैग और एक बाइक बरामद की है। जब्त मशरुका की कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस शातिर चोर से पूछताछ में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Spa Center की आड़ में सेक्स रैकेट: ‘द हीलिंग हैंड मसाज थेरेपी’ में छापेमारी, 6 युवतियां समेत 10 गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान बरामद

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m