महाप्रलय आने वाला है, उसकी कई तारीखें भी भविष्यवक्ता बता चुके हैं.
दुनिया में एक देश ऐसा है जहां प्रलय लगभग दस्तक दे चुकी है और इसके खत्म होने की तारीख भी तय हो गई है.
वेटिकन सिटी के बाद ये दुनिया का सबसे कम आबादी वाला देश है. यहां बमुश्किल 11 हजार लोग रहते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व में स्थित तुवालु द्वीप ग्लोबल वार्मिंग की वजह से समुद्र में डूब रहा है. इस द्वीप के लिए गरम होती धरती तबाही का कारण बन रही है.
नासा के मुताबिक, 2050 तक तुवालु के मुख्य एटॉल, फ़ुनाफ़ुटी का आधा हिस्सा डूब जाएगा.