हंसना स्वास्थ्य के लिए है लाभदायक, लेकिन इससे भी हो सकती है मौत

हंसना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अत्यधिक हंसने से आपकी मौत भी हो सकती है.

दुनियाभर में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जब हंसने की वजह से इंसान की मौत हुई है.

1975 में एक आदमी एलेक्स मिशेल ने टीवी शो 'द गुडीज़' के एक एपिसोड को देखकर हंसी-हंसी में अपनी जान गंवा दी थी

माना जाता है कि उसकी मौत 'लॉन्ग क्यूटी सिंड्रोम' नामक दिल की बीमारी के कारण हुई थी.

माना जाता है कि उसकी मौत 'लॉन्ग क्यूटी सिंड्रोम' नामक दिल की बीमारी के कारण हुई थी.

महाराष्ट्र में 2013 में एक 22 साल के युवक मंगेश भोगल ने कॉमेडी फिल्म के दौरान इतना जोर से हंसा था कि उसका दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है तिल का तेल, जानें इसके फायदे