अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं। इस भीषण ठंड के बीच जिले के बुढार थाना क्षेत्र के एकांत इलाके के खुले मैदान में एक अज्ञात युवक का संदिग्ध अवस्था में 24 घंटे से अधिक समय से शव पड़ा रहा। सड़क किनारे युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की और शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ठंड लगने की वजह से युवक की मौत हुई होगी।
READ MORE: VIDEO: वाटरफॉल पर युवती ने की सुसाइड की कोशिश, पुलिस ने ऐसे बचाई जान, सामने आई चौंकाने वाली वजह
लोगों ने किया नजरअंदाज
इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने युवक को पड़ा देख नजरअंदाज कर दिया यह सोचकर कि युवक शराब के नशे में धुत्त होकर पड़ा होगा। लेकिन जब 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी युवक के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो लोगों ने इसकी जानकारी बुढार पुलिस को दी।
ठंड से मौत की आशंका
मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक मृत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ठंड लगने की वजह से ग्रामीण की मौत हुई होगी। वहीं इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी का कहना है कि एक अज्ञात युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत का कारण पता लग सकेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक