रायबरेली. यूपी के रायबरेली में शराब पीकर दबंग बाप-बेटे ने सोमवार को एक किसान की निर्मम हत्या कर दी. उन्होंने किसानों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, फिर उसके गले में पैर रख दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोप भाग निकले. हालांकि, उन्होंने वारदात को किस उद्देश्य से अंजाम दिया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

दरअसल, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नाथगंज गांव की है. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात 9.30 बजे किसान रामधनी शौच के लिए खेत पर गया था. तभी राम अचल और उसके बेटे रोहित ने किसान पर हमला कर दिया. उन्होंने किसान को पहले जमकर पीटा, फिर उसके गले पर पैर रख दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- ‘मृत्यु के बाद आत्मा कहां जाती है’ ये देखने किशोर ने परिवार के सामने किया कुछ ऐसा, कांप उठी परिजनों की रूह

घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और वो किसान को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के बेटे ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र उसके पिता को बेवजह धमकी देते थे और पहले भी मारपीट कर चुके हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें- मत करो… पत्नी के सामने ही GF से Sex करता था पति, फिर रजाई में लपेटकर…