Rajasthan News: बाड़मेर जिले में शीतलहर और ठंड बढ़ने के चलते जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बच्चों को राहत देने के उद्देश्य से स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश बढ़ाने के आदेश दिए हैं। मावठ की बारिश के बाद जिले में ठंड का प्रकोप तेज हो गया है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार, सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार, 14 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, इस दौरान शिक्षकों और अन्य स्कूल स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।

आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश
महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा ने जानकारी दी कि शीतलहर को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 17 जनवरी, शुक्रवार तक 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, मानदेयकर्मी अपने नियमित समयानुसार केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे।
जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव ने कहा कि यह निर्णय बच्चों को ठंड के असर से बचाने के लिए लिया गया है। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का पालन करते रहें।
शीतलहर का प्रभाव
मावठ की बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे जिले में ठंड और शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने मौसम की स्थिति को देखते हुए सभी को सतर्क रहने और गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी है।
पढ़ें ये खबरें
- राज्यपाल, कलेक्टर और ननकी राम की तस्वीर पर जारी है सियासत, बघेल और बैज की तीखी प्रतिक्रिया, पूर्व गृहमंत्री का भी सामने आया बयान
- सरकारी स्कूल में गैरहाजिर गुरुजी: 9 टीचर गायब, 6 अतिथि शिक्षक भी अनुपस्थित, DPC ने प्राचार्य को लताड़ा, कारण बताओ नोटिस जारी
- सिंचाई विभाग के जलाशयों के सिल्ट को निकालने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश, जलभराव की आशंका के चलते सीएस ने अधिकारियों को किया निर्देशित
- लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा लाइनमैन: 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के बदले मांगी थी घूस
- विधानसभा घेराव करने निकले NHM संविदा कर्मी, प्रदर्शनकारियों और पुलिस हुई झूमाझटकी, संघ ने ठोस निर्णय लेने के लिए 15 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम