Rajasthan News: बाड़मेर जिले में शीतलहर और ठंड बढ़ने के चलते जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बच्चों को राहत देने के उद्देश्य से स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश बढ़ाने के आदेश दिए हैं। मावठ की बारिश के बाद जिले में ठंड का प्रकोप तेज हो गया है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार, सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार, 14 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, इस दौरान शिक्षकों और अन्य स्कूल स्टाफ को विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।

आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश
महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा ने जानकारी दी कि शीतलहर को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 17 जनवरी, शुक्रवार तक 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, मानदेयकर्मी अपने नियमित समयानुसार केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे।
जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव ने कहा कि यह निर्णय बच्चों को ठंड के असर से बचाने के लिए लिया गया है। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का पालन करते रहें।
शीतलहर का प्रभाव
मावठ की बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे जिले में ठंड और शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने मौसम की स्थिति को देखते हुए सभी को सतर्क रहने और गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी है।
पढ़ें ये खबरें
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया