रायपुर. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर की गए बड़ी कार्रवाई के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. राजधानी में लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
युवाओं ने कहा कि पुलवामा के शहीद जवानों को आज सच्ची श्रद्धांजलि मिली है, भारत ने पाकिस्तान पर हमला कर ये जता दिया है कि भारत पाकिस्तान का क्या बिगड़ सकता है, इस कार्रवाई के बाद आज पाकिस्तान चेत जाए नहीं तो आज 200 मारे हैं, कल 40000 आतंकी मारेंगे. पाकिस्तान हमारे देश के जवानों को कम न आंके.
यह सर्जिकल स्ट्राइक 2 है, और खुशी है कि इस गंभीर विषय के सभी पार्टियां एक हैं, ये जरूरी भी था. हमारा देश एक होगा तो पाकिस्तान की कोई औकात नहीं कि भारत पर हमला कर सके.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cvKZuRErWJA[/embedyt]