अमृतसर. पटियाला नगर निगम चुनावों में 7 वार्डों के चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए इस आदेश को रद्द कर दिया है। अब इन वार्डों के विजेता उम्मीदवार ही अपने पद की शपथ ले सकेंगे। अदालत ने कहा है कि यदि किसी को इस पर आपत्ति है तो वह अपनी याचिका दायर कर सकता है।
चुनाव प्रक्रिया और विवाद
दिसंबर महीने में नगर निगम के चुनाव हुए थे। इस दौरान अदालत में मानहानि याचिका दायर की गई थी और चुनाव प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगाए गए थे। सरकार ने अदालत को सूचित किया था कि 7 वार्डों के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। इसके बाद राज्य चुनाव आयोग ने कहा था कि इन वार्डों के चुनाव बाद में कराए जाएंगे।
हालांकि, यहां चुनाव प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी थी और विजेता उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र भी जारी कर दिए गए थे। याचिकाकर्ता के वकील फारी सोफत ने अदालत को बताया कि राज्य को चुनाव स्थगित करने का अधिकार नहीं है क्योंकि चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अदालत ने इन दलीलों को स्वीकार करते हुए चुनाव स्थगन के आदेश को रद्द कर दिया।
धांधली के आरोप और चुनाव परिणाम
पटियाला नगर निगम में कुल 60 वार्ड हैं। इनमें आम आदमी पार्टी ने 43 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस और भाजपा को 4-4 सीटें, और शिरोमणि अकाली दल को 2 सीटें मिलीं। 7 वार्डों के चुनाव स्थगित कर दिए गए थे, लेकिन आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत पहले ही मिल चुका था। इस स्थिति में पार्टी ने अपना मेयर नियुक्त कर लिया।
आम आदमी पार्टी को मजबूती
हाईकोर्ट के फैसले के बाद पटियाला में आम आदमी पार्टी और मजबूत हो गई है। जिन 7 वार्डों के चुनाव स्थगित किए गए थे, वहां सभी विजेता आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे। अब अदालत के फैसले के बाद इन्हीं विजेताओं को शपथ दिलाई जाएगी।
- CG Railway News: कल से 4 दिनों तक रद्द रहेगी ये पैसेंजर ट्रेनें
- MP Weather Update: प्रदेश के आधे हिस्से में बारिश का अलर्ट, 17 जनवरी से फिर शुरू होगा तेज ठंड का दौर, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
- Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले- ‘मकर संक्रांति के बाद बिहार में कोई परिवर्तन नहीं होगा, सीधे होगा चुनाव’
- CG Morning News : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का छत्तीसगढ़ दौरा आज, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर जिले के प्रवास पर, कांग्रेस का आज प्रदेशभर में प्रदर्शन, निकाय-पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज, राडा का 8वां ऑटो एक्सपो का आयोजन
- MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, सीएम विदिशा को देंगे करोड़ों की सौगात, साढ़े 3 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को कराएंगे गृह प्रवेश