Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट ने मकर संक्रांति के मौके पर अपने अंदाज में राजनीतिक सवालों के जवाब दिए। टोंक जिले में विकास कार्यों का लोकार्पण करने के बाद जब उनसे पूछा गया कि 2028 में कांग्रेस की पतंग कितनी ऊंची उड़ेगी, तो पायलट ने मुस्कुराते हुए कहा, आप सभी पतंग उड़ाइए, मैं तो खुद पायलट हूं।
आसमान में ‘पायलट’ की पतंग
इन दिनों जयपुर के आसमान में सचिन पायलट की फोटो और साइन वाली पतंगें खूब चर्चा में हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन पतंगों को मकर संक्रांति के लिए तैयार किया है। हाल ही में पायलट ने खुद इन पतंगों का विमोचन किया, जिसके बाद से ये पतंगें जयपुर की पतंगबाजी का आकर्षण बन गई हैं।
दिल्ली चुनाव पर बोले पायलट
सचिन पायलट ने दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, दिल्ली में मुद्दों की राजनीति गायब हो गई है। कांग्रेस वहां बेहतर प्रदर्शन करेगी। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने जो काम किए हैं, वे आज भी मिसाल हैं।
नए जिलों के फैसले पर सरकार को घेरा
राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा 17 नए जिलों में से 9 जिलों को रद्द करने पर पायलट ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, यह सरकार भ्रमित है। पेपरलीक जैसे मामलों में भी स्पष्टता नहीं है। परीक्षा रद्द करने की मांग के बावजूद सरकार चुप है। यह जनता के विश्वास पर चोट है।
इंडी गठबंधन की एकजुटता पर भरोसा
इंडी गठबंधन में दरार की अटकलों पर सचिन पायलट ने कहा, गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। परिस्थितियां कभी-कभी बदलती हैं, लेकिन सभी दल एक साथ रहेंगे। इस तरह की अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं।
पढ़ें ये खबरें
- ऑपरेशन के दौरान निकाल ली किडनी, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट ने खोली पोल, 6 डॉक्टरों पर केस दर्ज
- Lata Mangeshkar ने रखा था Neil Nitin Mukesh का नाम, 43वां जन्मदिन मना रहे हैं एक्टर …
- Bihar News: बाबा रामदेव ने बिहार के ‘टार्जन बॉय’ संग लगाई दौड़
- Odisha Breaking News: भुवनेश्वर एयरपोर्ट से पकड़ाई 4 करोड़ की ड्रग्स
- Bihar News: आज पटना हाईकोर्ट में बीपीएससी को लेकर होगी सुनवाई