Mahakumbh 2025: नागा साधु ही आखिर क्यों करते हैं पहले अमृत स्नान आमजन क्यों नहीं?

महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हो रहा है

इस दौरान 13 अखाड़ों के साधुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई

इसके बाद आमजन ने स्नान किया, आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है

आज सबसे पहले अमृत स्नान महानिर्वाणी एवं शम्भू पंचायती अटल अखाड़ा ने किया

नागा साधु भोले बाबा के अनुयायी माने जाते हैं और वह भोले शंकर की तपस्या और साधना की वजह से इस स्नान को नागा साधु सबसे पहले करने के अधिकारी माने गए

तभी से यह परंपरा चली आ रही कि अमृत स्नान पर सबसे पहला हक नागा साधुओं का ही रहता है

Mahakumbh 2025: पहली बार कब और कहां हुआ था महाकुंभ