देहरादून. IPS Promotion: उत्तराखंड के 12 IPS अफसरों का प्रमोशन किया गया है. इस संबंध में सचिव गृह ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक, डीजीपी दीपम सेठ को उच्चतम वेतनमान (एपेक्स स्केल 17) के साथ डीजीपी रैंक पर पदोन्नत किया गया है.

आईपीएस पीवीके प्रसाद को डीजीपी रैंक पर पदोन्नत किया गया है. जबकि जन्मेजय खंडूरी, सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस, डॉ. सदानंद दाते, सुनील मीना और योगेन्द्र सिंह रावत को DIG से IG रैंक पर पदोन्नत किया गया है.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड के 28 पुलिस अफसरों का प्रमोशन : इंस्पेक्टर से सीओ के पद पर किया प्रमोट, देखें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

प्रहलाद मीना, प्रीति प्रियदर्शिनी, यशवंत सिंह चौहान को चयनित वेतनमान में पदस्थापित किया गया है. वहीं, धीरेंद्र गुज्याल, मुकेश कुमार को एसपी से डीआइजी रैंक पर पदोन्नत किया गया है.