संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी– भारतीय वायु सेना ने आज तड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के हिस्से में करीब 60 किमी अंदर घुसकर आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला किया है. वायु सेना के जवानों ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत ने न सिर्फ बदला लिया है, बल्कि आतंकवादियों की कमर तोड़ दी है. इस कार्रवाई में कई आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. इससे पूरे देश में बेहद खुशी का माहौल है. साथ ही देश के सभी हिस्से में पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई. ऐसा ही लोरमी के पुराना बस स्टैंड में लोगों ने वायुसेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई पर खुशी मनाते हुए पटाखे फोड़े और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

जम्मू के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर किये हमले में 42 जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद से लगातार पूरे देश में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग जोरों पर थी. जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सेना को खुली छूट दे रखी थी, जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि आतंकवाद के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी.