कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पत्नी का इलाज कराने आए पति का चार बदमाश युवकों ने अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद चलती कार में बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट भी की। पीटने के बाद आरोपी उसे अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हो गए। अपहरण के पीछे पारिवारिक विवाद होना बताया जा रहा है। जिसक बाद पीड़ित ने थाने पहुंच कर शिकायत की। पुलिस ने युवक की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, चारों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान पर घमासान: PCC चीफ ने X पर फोटो किए पोस्ट, बीजेपी ने फिर लगाया अंबेडकर के अपमान का आरोप

दरअसल, भिंड जिले के पुराना बाजार गोरमी का रहने वाला निजाम खान प्राइवेट जॉब करता है। और अपनी बीमार पत्नी नायरा का इलाज कराने के लिए ग्वालियर आया था। जहां मुरार थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज करा रहा था, जब वह देर रात अस्पताल के बाहर खड़ा हुआ, तभी एक कार से युवक सत्तार खान अपना मुंह बांध कर उसके पास पहुंचा। और कहा कि उससे मिलने के लिए गोरमी से कोई पंडित जी आए हैं। जो गाड़ी में बैठे है। तो वह उनसे मिलने के लिए गाड़ी के पास जा पहुंचा।

उस गाड़ी में हुसैनी खान, पटवा खान और दिलशाद खान बैठे हुए थे। वह उसके परिचित के थे। तो उन्होंने बातचीत के बहाने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया और एकांत स्थान पर ले गए। वहां पर पहुंचते ही आरोपियों ने उसकी बेरहमी से मारपीट कर दी। इसके साथ ही धमकी दी कि, उनके घर के मामलों में दखल दिया। तो वह उसे जान से खत्म कर देंगे।

MP ही नहीं, हिंदुस्तान में कहीं भी चले जाओ, कमल पटेल के नाम पर गाड़ी छूट जाएगी’, कांग्रेस विधायक के आरोप पर तिलमिला उठे पूर्व मंत्री, देखें Video

मारपीट के बाद आरोपी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और कार से बाहर पटककर भाग निकले। इसके बाद पीड़ित युवक थाने पहुंचा और अपने साथ हुई घटना की शिकायत की। अपहरण की बात को सुन पुलिस ने तत्काल बदमाश युवकों की तलाश शुरू की। तो पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियो के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m