Ihsanullah Boycotts PLS 2025: PSL 2025 के लिए पिछले दिन लाहौर में हुए ड्राफ्ट में तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. वो अपनी फिटनेस की समस्याओं को लेकर चर्चा में थे.
Ihsanullah Boycotts PLS 2025: जिस तरह भारत में आईपीएल होता है, ठीक वैसे ही पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेली जाती है. इस लीग का अगला सीजन इसी साल होना है. PSL 2025 के लिए ड्राफ्ट प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हुई. इस दौरान कई पाकिस्तानी और विदेशी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में शामिल किया, हालांकि, 22 साल के युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह को किसी भी टीम ने नहीं चुना. इससे नाराज होकर उन्होंने PSL से संन्यास का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह हैं.
PSL 2025 ड्राफ्ट में अनदेखी के बाद लिया संन्यास
PSL 2025 के ड्राफ्ट में किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा न चुने जाने के बाद इहसानुल्लाह ने कहा “कोई भी फ्रेंचाइजी मुझसे संपर्क नहीं कर रही है. अब मैं फ्रेंचाइज क्रिकेट नहीं खेलना चाहता. आज से यह खत्म हो गया. मैं PSL का पूरी तरह बहिष्कार करता हूं और लीग से संन्यास लेता हूं. अब मैं PSL में कभी नहीं खेलूंगा. मेरा लक्ष्य अब घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करके पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना है.’
चोट की वजह से करियर पर लगा ग्रहण!
दरअसल, PSL में बढ़िया प्रदर्शन के बाद उन्हें पाकिस्तान की टीम में मौका मिला था. उन्होंने मार्च 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 डेब्यू किया, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू के दौरान उन्हें कोहली में चोट लगी थी, जिसका इलाज सही तरीके से नहीं हुआ. रिहैबिलिटेशन भी नहीं हो पाया. इसलिए वो 21 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे. इससे उनकी गति पर भी असर हुआ.
तेज गेंदबाजी में सुधार का किया वादा
इहसानुल्लाह ने अपनी गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा ‘मैं 150-160 किमी/घंटे की गति से गेंदबाजी करूंगा, लोग जो कहते हैं कि मैं 130-135 किमी/घंटे की गति से गेंदबाजी करता हूं, मैं उन्हें अगले डेढ़ महीने में दिखा दूंगा कि मैं PSL 8 का चोटिल खिलाड़ी नहीं हूं. अब मैं इससे भी बेहतर प्रदर्शन करूंगा.’
PSL 2023 में किया था शानदार प्रदर्शन
ये वही इहसानुल्लाह ने PSL 2023 में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते हुए 12 मैचों में 15.77 की औसत से 22 विकेट झटके थे. वो 22 विकेट लेकर सीजन में दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी थे, उन्हें इसके लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला था. उनके प्रदर्शन की बदौलत उन्हें पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम से खेलने का मौका मिला. अब तक उन्होंने पाकिस्तान के लिए 1 वनडे और 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. हालांकि वो टीम का रेगुलर हिस्सा नहीं रहे.
भविष्य को लेकर क्या बोले इहसानुल्लाह?
इहसानुल्लाह ने अपने फ्यूचर के बारे में बता करते हुए कहा कि उनका ध्यान अब घरेलू क्रिकेट पर रहेगा. वह शानदार प्रदर्शन कर फ्रेंचाइजियों को अपने पीछे दौड़ाने पर मजबूर करेंगे. PSL में अपने प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट में पहचान बनाने वाले इहसानुल्लाह का यह फैसला लीग के लिए बड़ा झटका है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह घरेलू क्रिकेट में अपने लक्ष्य को कैसे हासिल करते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें