देश में UPI पेमेंट का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2024 में UPI ट्रांजैक्शन की संख्या 16.73 अरब तक पहुंच गई.

ऐसे में अब ये संख्या और तेजी से बढ़ सकती है. क्योंकि UPI से क्रेडिट कार्ड लिंक करके भी पेमेंट किया जा सकता है.

अभी तक यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपको बैंक अकाउंट को UPI ऐप्स के साथ लिंक करना पड़ता था.

क्रेडिट कार्ड यूजर्स बिना कार्ड का इस्तेमाल किए यूपीआई से पेमेंट करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

कैसे लिंक करें क्रेडिट कार्ड को UPI से?

1. अपने फोन में कोई भी UPI ऐप डाउनलोड करें.

2. ऐप में क्रेडिट कार्ड जोड़ें.

3. कार्ड नंबर, CVV और एक्सपायरी डेट डालें.

4. OTP दर्ज करें.

5. UPI ID बनाएं.

कैसे करें क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट?

QR कोड स्कैन करें या ‘फोन नंबर से पे करें’ ऑप्शन चुनें.

पेमेंट राशि डालें.

पेमेंट मेथड में क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करें.

UPI PIN डालकर पेमेंट कन्फर्म करें.