कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. यूपी के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बीवी का आरोप है कि उसने शौहर से कपड़े भेजने की मांग की तो उसने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. शौहर मुंबई में काम करता है. पीड़िता न्याय के लिए पुलिस थाने पहुंची, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. मामला शाहगंज थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, पीड़िता की 4 अप्रैल 2021 में सुल्तानपुर जनपद के रहने वाले मेराज से निकाह हुआ था. शौहर दो लाख और बाइक की मांग करते हुए बीवी से गाली-गलौज कर मारपीट करता था. बाद में वह रोजगार के तलाश में मुंबई चला गया. 7 जनवरी को मेराज ने बीवी को कॉल कर बताया कि भतीजा फैजान घर जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- तू मुसलमान नहीं, काफिर है… संभल हिंसा को लेकर पत्नी ने की पुलिस की तारीफ तो पति ने दिया तीन तलाक, ये है पूरा माजरा

इस दौरा बीवी ने शौहर से जरूरत का सामान और कुछ पैसे समेत एक जोड़ी कपड़ा भेजने की बात कही. इतने में ही शौहर नाराज हो गया और फोन पर ही गाली-गलौज करते हुए उसने बीवी को तीन तलाक दे दिया. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पीड़िता के पिता गांव के प्रधान सहित कुछ ग्रामीणों को सूचना देकर बेटी को अपने घर ले आए.

इसे भी पढ़ें- तीन तलाक का खौफनाक अंजामः 11 महीने की बेटी को कमर में बांधकर नदी में कूदी महिला, फिर…

वहीं, पीड़िता शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. उसने अब पुलिस अधीक्षक समेत उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.