Punjab News: पंजाब में आज नई पार्टी बनती नजर आ रही है, इसमें खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह की राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर दी गई है. इस पार्टी की घोषणा श्री मुक्तसर साहिब में अमृतपाल सिंह गुट द्वारा आयोजित एक सम्मेलन के दौरान की गई. इस पार्टी का नाम ‘अकाली दल वारिस पंजाब दे’ रखा गया है.

पहले अमृतपाल सिंह की वारिस पंजाब दे की जत्थेबंदी थी. अब सियासी पार्टी के तौर पर रजिस्टर्ड हो गई है. पहले इस पार्टी का नाम अकाली दल आनंदपुर साहिब के नाम पर रखा जाना था लेकिन चुनाव आयोग ने अकाली दल वारिस पंजाब दे नाम को मंजूरी दी. बता दें कि चुनाव कमीशन के पास 3 नाम भेजे गए थे.

पार्टी को लेकर अब तरह-तरह के विचार सुनने को मिल रहे हैं.  इस पार्टी से आने से पंजाब की अपनी पार्टियों में क्या बदलाव आता है यह भी देखने वाली बात होगी. आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह मार्च 2023 से जेल में हैं. उन्हें एनएसए के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है.

उन्होंने जेल के अंदर से ही 2024 में खडूर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें 4 लाख से अधिक वोट मिले और लगभग 2 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई. हाल ही में फरीदकोट पुलिस ने पंथिक संगठनों से जुड़े युवक गुरप्रीत सिंह हरी नौ की हत्या के मामले में भी अमृतपाल सिंह पर यूएपीए के तहत आरोप लगाए थे.