इंटर स्टेट गैंग के चोरो ने झारखंड (Jharkhand) में बासुकीनाथ (Basukinath) धाम दर्शन करने पहुंचे राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) के जज (Judge) का मोबाइल (Mobile) उड़ा ले गए. भीड़ का फायदा उठाते हुए शातिर चोरों ने जज सहित कई दर्शनार्थियों का मोबाइल चुरा लिया. मोबाइल चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने इंटर स्टेट गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने बिहार (Bihar), पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित बांग्लादेश (Bangladesh) बार्डर में छापेमारी कर गैंग के 4 सदस्यों को अरेस्ट किया है.
वी नारायणन बने IRSO के अध्यक्ष, इस मिशन में निभा चुके है अहम भूमिका, जानें कौन है नए इसरो चीफ
पूरा मामला 1 जनवरी का है. झारखंड के दुमका (Dumka) स्थित प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में राजस्थान हाईकोर्ट के एक जज दर्शन करने पहुंचे थे. नए साल का पहला दिन होने के कारण मंदिर में काफी भीड़ थी. इसी बीच चोरों ने जज का मोबाइल पार कर लिया. जज के साथ ही कई अन्य दर्शनार्थियों की मोबाइल भी चोरी हुई थी. मोबाइल चाेरी के मामले में जरमुंडी थाने में एक एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई.
पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की गई. स्पेशल टीम ने टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर सबसे पहले साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना अंतर्गत बाबूपुर गांव से दो आरोपियों को पकड़ा. आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस की टीम अन्य राज्यों छापेमारी करने पहुंची और बिहार, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश बॉर्डर से गिरोह के दो अन्य सदस्यों को पकड़ा. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी किए गए कई मोबाइल भी बरामद किए.
कैम्प लगाकर बच्चों को देते है चाेरी की ट्रेनिंग
झारखंड के साहिबगंज जिला के राजमहल और तीनपहाड़ इलाके के मोबाइल चोरों के कई गिरोह पहले भी पकड़े गए हैं. जानकारी के अनुसार जांच में खुलासा हुआ का इन गिरोहों द्वारा बच्चों को मोबाइल चोरी की ट्रेनिंग कैम्प चलाई जाती हैं. इन कैम्पों में संचालक बड़ी संख्या में बच्चों को चाेरी के लिए तैयार कर उन्हें बड़े शहरों और महानगरों में भेजते हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक