प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वह दिनदहाड़े फायरिंग करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं, ताजा मामला जांजगीर-चांपा जिले से आई है. यहां शराब दुकान से कैश (शराब की बिक्री के पैसे) ले जाने वाले सुरक्षा कर्मी पर अज्ञात आरोपियों ने हमला कर दिया और पैसे लूटकर फरार हो गए हैं. यह पूरी घटना खोखरा स्थित शराब दुकान की है. घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए हैं. वहीं इस घटना के बाद इलाके में पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच कर रही है. Read More: सराफा व्यापारी की हत्या का खुलासा : ड्राइवर और उसके भाई ने मिलकर जघन्य अपराध को दिया अंजाम, 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस

जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब cms कैश कलेक्शन कर्मचारी बोलेरो से कैश लेने के लिए साढ़े चार बजे करीब जा रहा थे और शराब दुकान के पास बोलेरो से उतरे तभी आरोपी बाइक पर सवार होकर उसके पीछे आए थे. अचानक आरोपी ने गार्ड के पास पहुंच कर उसे निशाना बनाते हुए फायरिंग की और हमला किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं घायल कर्मचारी शैलेन्द्र सिंह बैस को को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज किया और सिविल सर्जन दीपक जायसवाल ने बताया कि मरीज के पैर में गोली लगने के कारण पैर फ्रेक्चर हो गया है और गोली भी मसल्स में फंसी है जिसका उचित उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है.

प्रत्यक्ष दर्शी मोनू राठौर ने बताया घटना के दौरान खोखरा शराब दुकान के पास 50 से अधिक लोग थे, लेकिन किसी ने ऐसा सोचा नहीं था एक युवक शराब दुकान का विडिओ बना रहा था तभी फटाका की आवाज़ आई और लोग भागने लगे, आरोपी ने तीन फायरिंग की, और कार के अंदर रखे बैग लेकर बाइक में बैठ कर भाग गए.

फिलहाल, पुलिस अभी तक यह पुष्टि नहीं कर पाई है कि आरोपियों ने कितनी राशि की लूट की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है, वही पुलिस ने आरोपियों कि तलाश में जिले के चप्पे-चप्पे में नाका बंदी कर दी है.

बता दें कि हाल ही में कोरबा जिले में सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं एक बाइक सवार युवक पर फायरिंग हुई थी. इन घटनाओं के अंदाजा लगाया जा सकता है की बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. Read More: CG Breaking News: ऊर्जाधानी में 24 घंटे में दूसरी बार फायरिंग, सराफा कारोबरी के बाद अब बाइक सवार युवक पर चली गोली, दहशत में लोग