कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी देकर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है. मंत्री संतोष सिंह ने बिहार के डीजीपी को धमकी मिलने की जानकारी दी.
‘तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी’
मंत्री संतोष सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके पास पहले कई बार फोन करके बोला गया की अगर जान बचाना चाहते हो, तो मेरा आदमी जायेगा, उसे 30 लाख रुपए दे देना. नहीं तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी. वहीं, फोन कट करने पर मंत्री जी को मैसेज भी मिला.
‘नंबर की जांच की जा रही है’
वहीं, पटना कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद (ला एंड आर्डर) से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जिस नंबर से धमकी मिली है. उसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: विधायक समीर महासेठ ने निजी आवास पर दही-चूड़ा भोज का किया आयोजन, कार्यक्रम में उमड़ा जनसमूह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें