Share Marke Update: पिछले चार सत्रों में लगातार गिरावट के बाद आज यानी मंगलवार (14 जनवरी) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 169 की बढ़त के साथ 76 हजार 499 पर क्लोज हुआ. निफ्टी में भी तेजी रही. यह 90 अंक चढ़कर 23 हजार 176 पर क्लोज हुआ.

बीएसई स्मॉलकैप 854 अंक चढ़कर 51 हजार 396 के लेवल पर क्लोज हुआ. हालांकि, बीएसई मिडकैप में इससे ज्यादा तेजी रही. यह 902 अंक की बढ़त के साथ 43 हजार 297 के लेवल पर क्लोज हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 16 में गिरावट और 34 में उछाल देखने को मिला.

एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू यानी सरकारी बैंक के शेयरों में 4.20 प्रतिशत , मेटल में 3.98 प्रतिशत, मीडिया में 2.97 प्रतिशत और ऑयल एंड गैस में 1.62 प्रतिशत रही, जबकि FMCG और IT में क्रमशः 1.41 प्रतिशत और 2.13 प्रतिशत की गिरावट आई.

वैश्विक बाजार का कैसा रहा हाल ?

एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.83 प्रतिशत की गिरावट आई. कोरिया का कोस्पी आज 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ क्लोज हुआ. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी तेजी में रहा. यह 2.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3 हजार 240 पर क्लोज हुआ.

13 जनवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42 हजार 297 पर क्लोज हुआ. S&P 500 इंडेक्स में भी 0.16 प्रतिशत की तेजी रही. यह 5 हजार 836 पर क्लोज हुआ. जबकि नैस्डैक इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19 हजार 088 पर क्लोज हुआ.

NSE के आंकड़ों के मुताबिक 13 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FII) ने 4 हजार 892.84 करोड़ रुपए के शेयर्स सेल किए गए. एफआईआई के मुकाबले घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने इस दौरान 8 हजार 066.07 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे. 

एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी ने बाजार को ऊपर पहुंचाया. जबकि एचसीएल टेक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस और आईटीसी ने बाजार को नीचे खींचा.