कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कांग्रेस की जय बापू-जय भीम-जय संविधान यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई आज की बैठक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने इसे झूठ की यात्रा बताया। VD शर्मा ने कहा, “राहुल गांधी आते हैं या कोई और आता है तो उन्हें सबसे पहले अंबेडकर जी की जन्मस्थली पर आकर माफी मांगनी चाहिए।” 

यह भी पढ़ें: ‘MP ही नहीं, हिंदुस्तान में कहीं भी चले जाओ, कमल पटेल के नाम पर गाड़ी छूट जाएगी’, कांग्रेस विधायक के आरोप पर तिलमिला उठे पूर्व मंत्री, देखें Video

पहले माफी मांगो, फिर MP की धरती में कदम रखो

वीडी शर्मा ने आगे कहा, “कांग्रेस ने किस तरह बाबा साहब का अपमान किया है यह इतिहास भी कहता है। इसलिए पहले माफी मांगो फिर मध्य प्रदेश की धरती पर कदम रखो। यह सिर्फ झूठ फरेब की राजनीति करते हैं। लोगों को गुमराह करते हैं। अगर देश के अंदर बाबा साहब और गांधी जी के विचारों को जमीन पर किसी ने उतारा है तो वह प्रधानमंत्री मोदी हैं।”

यह भी पढ़ें: ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान पर घमासान: PCC चीफ ने X पर फोटो किए पोस्ट, बीजेपी ने फिर लगाया अंबेडकर के अपमान का आरोप

कुंभ को बताया सबसे बड़ा पर्व

वीडी शर्मा ने प्रयागराज के महाकुंभ को सबसे बड़ा पर्व बताया। उन्होंने कहा कि शाही स्नान में व्यापक व्यवस्थाओं के साथ मैंने देखा कि लगभग 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आज ही स्नान किया है। यही भारत की संस्कृति है और यही भारत का आध्यात्म है जो पूरी दुनिया देख रही है। उन्होंने सौरभ शर्मा केस में बीजेपी पर लगाए जा रहे आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया। सवाल से किनारा कर वह आगे चल दिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m