कुमार इंदर,जबलपुर। भोले भाले लोगों को लूटने के लिए जालसाज़ नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसी ही एक शिकायत की जांच के बाद जो हकीकत सामने आई उससे पुलिस भी हैरत में पड़ गई। दरअसल साइबर के जालसाज़ लोगों को मुनाफे का लालच देकर उनके बैंक खाते किराए पर लिया करते थे और इन्हीं खातों के जरिए लाखों का ट्रांजैक्शन करते रहे। साइबर ठग अपने शिकार हुए लोगों से किराए के बैंक खातों में ठगी की रकम जमा कराया करते थे और उसके बाद खातों से रकम निकाल लिया करते थे।
READ MORE: मोहब्बत का खौफनाक अंजामः सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका के सीने को किया छलनी, इस बात को लेकर ‘JAAN’ पर किया जानलेवा हमला
जबलपुर के रांझी निवासी पारस बघेल की शिकायत पर जब पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई तो उसमें दो नाम सामने आए। पुलिस ने दीपक चढ़ार और विनोद कुमार नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की और उनके जरिए ठगी के इस अनोखे तरीके का खुलासा हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।
READ MORE: लाड़ली बहना योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: लंबे समय से खाते में नहीं आ रहे थे पैसे, बैंक पहुंची महिला तो उड़ गए होश
पुलिस को भरोसा है कि आरोपियों का नेटवर्क जबलपुर ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी फैला हुआ है और वे अन्तर्राज्यीय गिरोह बनाकर साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया करते हैं। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी भोले-भाले लोगों से बैंक खाता न केवल किराए पर लेते थे। बल्कि फर्जी दस्तावेज लगाकर कई बैंकों में खाते भी खुलवा चुके हैं। इन तमाम पहलुओं पर जबलपुर पुलिस गहराई से पड़ताल कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक