दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 400 स्कूलों में बम की झूठी कॉल करने वाले आरोपी बच्चे को पकड़ लिया है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए बच्चे का परिवार एक NGO के संपर्क में था. अफ़ज़ल गुरु की फांसी का विरोध करने इस NGO का नाम सामने आया था. अब इस मामले को लेकर दिल्ली की राजनीति गर्मा गई है. BJP ने आम आदमी पार्टी (AAP) आड़े हाथो लेते हुए सीधे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा हैं. तो वहीं अब आप ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

हाईकोट के जज का मोबाइल पार: पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश, कई राज्यों में गैंग का नेटवर्क, बांग्लादेश बॉर्डर में दबोचे गए आरोपी

दिल्ली के 400 स्कूलों में बम की झूठी कॉल करने वाले आरोपी बच्चे के पकड़े जाने के भाजपा ने आप को निशाने पर लिया है. बीजेपी के आरोप के बाद अब आदमी आदमी पार्टी ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पलटवार किया है. AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि ओछी राजनीति करते हुए छोटे छोटे बच्चों की मिली धमकियों का राजनीतीकरण किया जा रहा है.

Share Marke Update: पिछले 4 सत्रों से क्यों लाल पड़ा स्टॉक मार्केट ? किस सेक्टर को सबसे ज्यादा झटका ? जानिए बाजार का हाल…

बता दे कि मंगलवार को 400 स्कूलों में बम की झूठी कॉल करने वाले आरोपी बच्चे के पकड़े जाने के बाद दिल्ली के विशेष पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग से पूछताछ और जांच के बाद उनकी जांच एक गैर सरकारी संगठन और राजनीतिक दल तक पहुंच गई है,

स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर हमला, नार्को टेस्ट की मांग कर बोलीं- झूठ बोला हो तो मुझे फांसी दे देना…

क्योंकि उन्हें राष्ट्रविरोधी ताकतों के शामिल होने की आशंका थी. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी के अभिभावक एक गैर सरकारी संगठन से डीप संबंध रखते हैं. इस गैर सरकारी संगठन (NGO) की प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह एक राजनीतिक दल से गहरा संबंध रखता है और उस दल का समर्थन कई मुद्दों पर करता रहा है. अधिकारी ने बताया कि NGO अफजल गुरु की फांसी पर भी सवाल उठाता रहा है.

वी नारायणन बने IRSO के अध्यक्ष, इस मिशन में निभा चुके है अहम भूमिका, जानें कौन है नए इसरो चीफ

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में राजनीतिक पार्टी की पहचान बताने से इनकार कर दिया, लेकिन इसके तुरंत बाद मीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी ने दावा किया कि यह आप पार्टी है. बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए आप ने कहा कि भाजपा इस मामले में राजनीति करने की कोशिश कर रही है.

Arvind Kejriwal पर खुलकर हमला करेगी कांग्रेस, राहुल गांधी ने जारी किया फरमान!, आखिर एक-दूसरे पर सीधे हमले क्यों कर रहे हैं दोनों?

भाजपा की ओर से सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी का सबंध ऐसे देश विरोधी NGO से रहा है. आतिशी के अभिभावक ने अफ़ज़ल गुरु को बचाने का काम किया था. AAP की सीएम आतिशी के परिजनों ने अफ़ज़ल गुरु की दया याचिका का समर्थन किया था. क्या आम आदमी पार्टी या उनसे जुड़े किसी एनजीओ का इससे कोई संबंध रहा है? AAP स्पष्ट करे कि इसका उससे क्या संबंध है.’

‘बाहुबली’ बकवास और ‘तारे जमीन पर’ बड़ी वाहियात पिक्चर है…, आमिर खान और प्रभास की फिल्म पर बरसे योगराज सिंह, एक दिन पहले ‘हिंदी’ भाषा का उड़ाया था मजाक

इस पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, “ना नेता है, ना नीति है, ना नीयत है… सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप है. अभी कुछ देर पहले आपने दिल्ली पुलिस कमिश्नर, सुधांशु द्विवेदी की प्रेस कॉन्फ्रेस देखी होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की पुलिस को जो मालूम नहीं है ,वो सुधांशु द्विवेदी और अनुराग ठाकुर को मालूम है. इन्होंने राजनीति का स्तर इतना गिरा दिया है कि छोटे छोटे बच्चों की मिली धमकियों का राजनीतीकरण कर रहे है. मई महीने में पहली धमकी की कॉल आई, लेकिन जो बॉम्ब धमाके की घटना रोहिणी में हुई उसमें कितने अपराधी पकड़े गए उसमें क्या हुआ?”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m