Magha Maas: सनातन धर्म में माघ माह को बहुत पवित्र माना जाता है. इस माह में स्नान, दान, व्रत और तप का विशेष महत्व है. माघ माह में श्रीहरि मां लक्ष्मी और माता तुलसी की विधिवत पूजा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. 14 जनवरी से शुरू हुआ माघ महीना 12 फरवरी 2025 को खत्म होगा. माघ में कल्पवास का विशेष महत्व बताया गया है.
2025 माघ माह के व्रत और त्योहारों की सूची (Magha Maas)
- मकर संक्रांति, पोंगल– 14 जनवरी 2025
- सकट चोथ व्रत– 17 जनवरी 2025
- कालाष्टमी- 21 जनवरी 2025
- षटतिला एकादशी व्रत – 25 जनवरी 2025
- मासिक शिवरात्रि एवं प्रदोष व्रत– 27 जनवरी 2025
- मौनी अमावस्या, माघी अमावस्या– 29 जनवरी 2025
- माघ गुप्त नवरात्रि– 30 जनवरी 2025
- विनायक चतुर्थी व्रत- 1 फरवरी 2025
- बसंत पंचमी- 2 फरवरी 2025
- नर्मदा जयंती- 4 फरवरी 2025
- जया एकादशी व्रत – 8 फरवरी 2025
- प्रदोष व्रत- 9 फरवरी 2025
- माघ पूर्णिमा- 12 फरवरी 2025
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें