MahaKumbh 2025 : महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल स्पेशल गाड़ी चलाएगी. 17 जनवरी से 27 जनवरी तक रेलवे कुंभ स्पेशल और रिंग रेल स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. 28 से 30 जनवरी को यह ट्रेनें नहीं चलेगी. आइए जानिए गाड़ियों का शेड्यूल…
गाड़ी संख्या 04251 प्रयाग जंक्शन से अयोध्या कैंट
यह गाड़ी 40 ट्रिप लगाएगी. गाड़ी प्रयाग जंक्शन से रात्रि 8.30 पर रवाना होगी और मार्ग में फाफामऊ, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, सुल्तानपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए रात्रि 11.55 पर अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04252 अयोध्या कैंट से प्रयाग जंक्शन
यह गाड़ी 40 ट्रिप लगाएगी. ट्रेन अयोध्या कैंट से दोपहर 3.45 पर अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी और सुल्तानपुर, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, फाफामऊ स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए प्रयाग जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शाम 7.55 बजे पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04253 फाफामऊ से अयोध्या कैंट
यह गाड़ी 40 ट्रिप लगाएगी. गाड़ी फाफामऊ से सुबह11.15 पर प्रस्थान करेगी और मार्ग में मां बिल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, सुल्तानपुर स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए दोहपर 2.45 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04254 अयोध्या कैंट से फाफामऊ
यह गाड़ी 40 ट्रिप लगाएगी. गाड़ी अयोध्या कैंट से सुबह 6.15 पर अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी और मार्ग में सुल्तानपुर, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ स्टेशन पर ठहराव लेते हुए सुबह 10.15 बजे फाफामऊ स्टेशन पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04255 रिंग रेल स्पेशल
यह ट्रेन प्रयाग जंक्शन, अयोध्या कैंट-लखनऊ-रायबरेली-ऊंचाहार होते हुए प्रयाग जं. रेल मार्ग पर संचालित की जाएगी. जिसके आगमन और प्रस्थान का विवरण इस प्रकार है…
ये ट्रेन प्रयाग जं. स्टेशन से सुबह 5.35 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी, जिसका फाफामऊ स्टेशन पर आगमन सुबह 5.49 और प्रस्थान 5.51 बजे, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ स्टेशन पर आगमन सुबह 7.10 प्रस्थान 7.15 बजे, सुल्तानपुर स्टेशन पर आगमन 8.15 पर और प्रस्थान 8.20 पर, अयोध्या कैंट स्टेशन पर आगमन 10.10 पर और प्रस्थान 10.40 पर, रुदौली स्टेशन पर आगमन 11.29 पर और प्रस्थान 11.30 बजे, बाराबंकी स्टेशन पर आगमन 12.46 और प्रस्थान 12.48 बजे, मल्हौर स्टेशन पर आगमन 1:29 और प्रस्थान 1.30 बजे, लखनऊ आगमन 2.10 बजे और प्रस्थान 2.40 बजे, बछरावां स्टेशन पर आगमन 4.09 और प्रस्थान 4.10, रायबरेली आगमन 5.14 और प्रस्थान 5.16 बजे, अमेठी आगमन 6.35 और प्रस्थान 6.36 बजे, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ आगमन 7.33 व प्रस्थान 7.35 बजे, फाफामऊ आगमन 9.16 प्रस्थान 9.18 बजे और प्रयाग स्टेशन पर समय 9.30 बजे अपनी यात्रा समाप्त करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक